
छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला जशपुर अंतर्गत तहसील कार्यालय तपकरा मे कोटवारों के शोषण की जानकारी मिली है, जहां से विगत दिनों मनोहर लाल चौहान प्रदेश संगठन मंत्री कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने कोटवारों की समस्याओं की बैठक मे समीक्षा किए,तद उपरान्त जिला कलेक्टर जशपुर एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान
छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला जशपुर अंतर्गत तहसील कार्यालय तपकरा मे कोटवारों के शोषण की जानकारी मिली है, जहां से विगत दिनों मनोहर लाल चौहान प्रदेश संगठन मंत्री कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने कोटवारों की समस्याओं की बैठक मे समीक्षा किए,तद उपरांत श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपकरा के माध्यम से श्रीमान जिला कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन
सौंप कर मांग पत्र संप्रेषित किए, जिसमें तीन बार के जगह माह मे एक बार थाना एवं तहसील कार्यालय में हाजरी पर आवश्यक जानकारी आदान प्रदान हेतु बुलवाने, तहसील कार्यालय स्तर पर अन्य कार्य मृत्य, गार्ड, सफाई कर्मचारी का नही करवाने, कोटवार विभिन्न गांवों में पदस्थ रहकर तमाम जातियों, सम्प्रदायों , विभिन्न राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय अशासकीय संस्थाओं के अधिकारियों कर्मचारियों के मध्य अपने सेवाएं देते हैं, ऐसे में सभी को संतुष्ट कर पाना असम्भव सा है, अतः कई प्रभावशाली हस्तियों के कोप का भाजन होने पड़ते हैं तब की परिस्थितियों अनुसार सहानुभूति पूर्वक कोटवार साथियों के शिकायतों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने को इंद्राज किए हैं,पारिश्रमिक राशि का भुगतान माह के प्रथम सप्ताह मे करने, धान खरीदी केन्द्रों पर कोटवारों के भी धान खरीदी पर मांग पत्र सौंपा वहीं विशेष रूप से माननीय श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री महोदय जी को भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर मांग पत्र दिए हैं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सिमाओं पर चेक पोस्ट मे तैनात अप्रशिक्षित एवं नाम मात्र 100 रुपए अथवा मात्र 200 रुपए पारिश्रमिक राशि धारी कोटवारों को डिप्युटी कार्य से मुक्त करने की मांग रखते हुए, कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने मांग रखी है कि प्रशिक्षित जवानों को चेक पोस्ट सिमा पर तैनात किया जाना चाहिए,जिनको शासन प्रशासन सम्पूर्ण एवं पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराया जाता है, तथा जोखिम बीमा, स्वास्थ्य बीमा, सहित पर्याप्त अस्त्र शस्त्र से लैस होकर जिनके पास विशेषाधिकार रहते हैं जैसे कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, एस एफ,बी एस एफ, छत्तीसगढ़ पुलिस,नगर सैनिक आदि जो राज्य सरकार के अधीन है, जिससे सिमा पर आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकती है
ललित कोटवार सिंगी बहार चेकपोस्ट क्रमांक 13 पर तैनात रहे जिन्हें बिचौलिए से सांठगांठ का आरोप लगाया जाकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिवेदन अनुसार बर्खास्त कर दिया गया है ,जो कि संदिग्ध पिकप को छत्तीसगढ़ सिमा की ओर से एस डी एम एवं नगर सैनिक साथ दौड़ाते ले गए पी कप बेरीकेट्स को ठोकर मारकर उड़ीसा की ओर भाग गया, जिस उपरांत पर चेक पोस्ट मे तैनात श्री ललित कोटवार के जेब से 500 रु को जब्त कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रतिवेदन श्रीमान तहसील दार सहाब जिसपर बर्खास्तगी की गई जिसमें मनोहर लाल चौहान प्रदेश संगठन मंत्री कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं स्थानीय तहसील स्तर के उपस्थित कोटवार अयोध्या प्रसाद, संरक्षक गुरु दयाल जी अध्यक्ष,अधिन जी संतोष कुमार चौहान प्रकाश तिग्गा,अजय टोप्पो आदि अधिकाधिक ने बर्खास्तगी निरस्त कर ललित कोटवार की बहाली की मांग किए । वहीं संलग्न कर्मचारियों के अनुपस्थिति पर कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं किया जाना संदिग्ध परिस्थितियों को जन्म दे रही है।







