ताज़ा ख़बरें

लिनेस एरिया मैनेजर *लि. अनीता जी पिल्लै* की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न कराई गई।

खास खबर

खण्डवा//ऑल इंडिया लिनेस क्लब खंडवा द्वारा लीनेस मल्टीपल सरगम –2
लीनेस डिस्ट्रिक्ट mp -1कृष्णिका की
लिनेस एरिया मैनेजर लि. अनीता जी पिल्लै की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न कराई गई।
स्वागत भाषण ओर अतिथि परिचय लीनेस अध्यक्ष रीना आनंद गुप्ता द्वारा किया गया। संचालन और सचिव प्रतिवेदन लीनेस अंजली रेवतानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। आय व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल द्वारा दिया गया आभार नेहा कश्यप के द्वारा माना गया।
हैप्पीनेस के लिए गेम का आयोजन भी किया गया था ।कार्यक्रम में डी.चेयरपर्सन तान्याखेटपाल,वीणाअठोंत्रा, रुपाली सोलंकी उपस्थित थे।कार्यक्रम में महिला e रिक्शा चालक का भी सम्मान किया गया,
औषधीय पौधो का वितरण किया गया,
साथ ही महिला जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!