उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मेरठ में खाली प्लॉट से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मेरठ में खाली प्लॉट से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मेरठ। जानी खुर्द गांव स्थित ब्लॉक कार्यालय के पास सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खाली पड़े प्लॉट में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। सिर पर गंभीर चोट के निशान और जमीन पर खून के कई धब्बे होने से हत्या की आशंका जताई जा रही हैघटना की सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। ग्रामीणों की भारी भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक ने सफेद शर्ट और स्लेटी रंग की पैंट पहन रखी थीपुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी मृतक की शिनाख्त नहीं की।

 

सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शव की शिनाख्त न हो पाने के कारण उसे अज्ञात में मोर्चरी भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!