ताज़ा ख़बरें

Pilibhit News: राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, समर्थकों में आक्रोश

पीलीभीत। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गई। इस मामले में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। साथ ही साइबर सेल के माध्यम से आरोपित को ट्रेस किया गया। पुलिस ने माधोटांडा क्षेत्र निवासी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बाद में शांति भंग करने के मामले उसका चालान कर दिया गया। शहर में टनकपुर हाईवे किनारे स्थित संजय रायल पार्क कालोनी निवासी अनूप सिंह ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि सात जून को रात साढ़े नौ बजे सोशल साइट्स फेसबुक पर एक व्यक्ति ने गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की है। जिसकी जानकारी होने पर राज्यमंत्री के समर्थकों में आक्रोश फैल गया।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई। जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बलजीत सिंह उर्फ लाली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी चकपुर मजरा आनंदपुर थाना माधोटांडा को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने आरोपित का शांतिभंग में चालान कर दिया है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ विवेचना पूरी करके शीघ्र ही आरोपपत्र न्यायालय में भेजा जाएगा।

हाल ही में यह दूसरा मामला सामने आया

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के खिलाफ इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने का हाल ही में यह दूसरा मामला सामने आया है। विगत माह फेसबुक पर ही एक व्यक्ति ने राज्यमंत्री के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था। सदर कोतवाली में इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। हालांकि शुरुआती छानबीन के दौरान फेसबुक पर फेक आइडी के जरिये उक्त पोस्ट करने की बात सामने आई। हालांकि आरोपित का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!