ताज़ा ख़बरें

17 युवाओं का दल माँ तुझे प्रणाम योजना में भ्रमण करने रवाना

17 युवाओं का दल माँ तुझे प्रणाम योजना में भ्रमण करने रवाना

ओमकारेश्वर, महेश्वर एवं माण्डव धार्मिक स्थल का करेंगे भ्रमण

डिंडौरी :

मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार माँ तुझे प्रमाण योजनान्तर्गत प्रदेश के चयनित युवाओं को प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक स्थानों से परिचित कराने के लिये कार्य योजना बनाई गई है।

जिला खेल और युवाकल्याणअधिकारी मोहम्मद अहमद खान ने बताया किइस वर्ष मध्यप्रदेश शासन द्वारा माँ तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत प्रदेश के धार्मिक स्थल, नेशनल पार्क, प्राकृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों से युवाओं को रूबरू करायेंगे। जिले से 17 युवाओं का दल 03 जून 2025 को धार्मिक स्थल ओमकारेश्वर, महेश्वर एवं माण्डव के भ्रमण के लिये नारायण सिंह मरावी युवा समन्वयक अमरपुर के साथ शहडोल संभाग के लिए रवाना हुए।

युवाओं के दल में वि.खं. डिण्डौरी से रविराजपूत, चिन्मय जैन, अभय सिंह ठाकुर, मोहम्मद साहिबे आलम खान, वि.खं. शहपुरा से शब्द साहू, नीलेश साहू, आयुष्मानराय, पीयूष कुमार झारिया, वि.खं. अमरपुर से दामोदर यादव, वि.खं. समनापुर से विवेक कुमार पटेल, कुलदीप कुमार मार्को, वि.खं. करंजिया से हरिदास मरावी, सूरजनेताम, करन कुमार महेश्वरी, वि.खं. बजाग से सुरेन्द्र कुमार तेकाम, अवरेन्द्र मरावी, कुलेश कुमार मरावी, वि.खं. मेंहदवानी से सजल कुमार मरकाम सम्मिलित है।

चयनित युवाओं के दल को रवाना करते समय चेतराम अहिरवार प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी, रोशन बाबू झारिया सहा. ग्रेड-03, श्रीमती संतोषी यादव युवा समन्वयक डिण्डौरी, श्रीमती सुनीता धुर्वे युवा समन्वयक समनापुर उपस्थित रहे। सभी युवाओं को भ्रमण यात्रा के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की।चेतराम अहिरवार ने सभी युवाओं से कहा कि वह भ्रमण के दौरान अनुशासन का पालन करें व भ्रमण के दौरान सर्तक रहें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!