ताज़ा ख़बरें

*खंडवा की शहरी सीमा विस्तार को लेकर उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित*

*शहरी सीमा में नए क्षेत्रों को शामिल करने पर चर्चा एवं निर्णय*

*खंडवा की शहरी सीमा विस्तार को लेकर उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित*

*शहरी सीमा में नए क्षेत्रों को शामिल करने पर चर्चा एवं निर्णय*

खण्डवा// खंडवा नगर की शहरी सीमा विस्तार को लेकर उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए—
1. मोख

ल गांव से पूर्व स्थित डोंडवाड़ा एवं ताकलीमोरी को शहरी सीमा में सम्मिलित किया जाए।
2. हरसूद रोड पर ग्राम रूढ़ी से सटे इंडस्ट्रियल एरिया, पावरग्रिड एवं जुनापानी क्षेत्र को भी नगर सीमा में शामिल किया जाए।

*सीमा विस्तार हेतु भ्रमण, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के बजट पर चर्चा*

बैठक में सीमा विस्तार प्रक्रिया के अंतर्गत प्रस्तावित क्षेत्रों के भौतिक भ्रमण, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी से संबंधित बजट पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

पूर्व में जो ड्रोन कैमरे का उपयोग भ्रमण के दौरान किया गया था, उसके भुगतान से संबंधित विषय पर भी चर्चा की गई।

*आपत्तियों की सुनवाई एवं निपटारा*

बैठक में ग्राम पंचायत बोरगांव खुर्द एवं कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई कर उनका निराकरण करने का निर्णय लिया गया, ताकि सीमा विस्तार की प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

*नाजुल अधिकारी एवं टीएनसीपी से जानकारी प्राप्त करने के निर्देश*

बैठक में नाजुल अधिकारी, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग को पत्र प्रेषित कर शामिल किए जाने वाले ग्रामों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

*29 मई 2025 को भ्रमण एवं निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित*

दिनांक 29 मई 2025 को प्रस्तावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण एवं मापन किया जाएगा। इसके लिए टेप एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

*बैठक में अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता*

इस बैठक में उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले, कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री हरीश दुबे, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, उप यंत्री श्री संजय शुक्ला, श्री अशोक तारे, श्री धर्मेंद्र वर्मा, श्री गोपाल सिंह चौहान सहित अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!