ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय बजाग का किया औचक निरीक्षण, राजस्व प्रकरणों की ली जानकारी

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय बजाग का किया औचक निरीक्षण, राजस्व प्रकरणों की ली जानकार

डिंडौरी : 23 मई, 2025

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज अनुविभागीय कार्यालय एवं तहसील कार्यालय बजाग का औचक निरीक्षण कर राजस्व एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी एवं प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री भारती मेरावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, तहसीलदार श्री भरत सिंह बट्टे सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कार्यालयीन निरीक्षण के दौरान राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, निजी भूमि पर अवैध कब्जा, नक्शा तरमीम एवं अन्य विविध मामलों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने दस्तावेजों के संधारण, अभिलेखों की अद्यतन स्थिति तथा कार्य प्रणाली में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

      निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई, पेयजल, नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!