ताज़ा ख़बरें

थाना धनगांव क्षेत्र में 20 नग भेड-बकरियों को चोरी करने वाले 03 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

खास खबर

थाना धनगांव क्षेत्र में 20 नग भेड-बकरियों को चोरी करने वाले 03 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

खंडवा, 19 मई 2025 फरियादी मांगीलाल पिता सवाराम ऊर्फ शिवाजी जाति रेवाडी उम्र 25 साल ग्राम खांगडी ने थाने उपस्थित आकर लिखीत आवेदन पेश कर रिपोर्ट किया कि वह भेड बकरियां चराने का काम करता है । जिनका डेरा नर्सरी के पास ग्राम बैडिया खुर्द मे था। घटना दिनांक 27.08.24 के रात्री करीब 02.00 बजे के लगभग कुछ अज्ञात आरोपियो द्वारा फरियादी की 20 भैड –बकरियो को चुराकर ले गये थे फरियादी द्वारा भैड-बकरियो की तलाश करते नही मिलने पर थाने रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना धनगाँव मे अपराध क्र.201/24 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा चोरी के प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खण्डवा श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन तथा थाना प्रभारी धनगाँव निरीक्षक राजेश ओहरिया के नेतृत्व में थाना धनगाँव के अपराध क्रमांक 201/24 धारा 303(2) बीएनएस की विवचना के दौरान आरोपियो 01.विनोद पिता नत्थु उर्फ नटडीया ओसवाल जाति भील उम्र 22 साल निवासी सादडबन चौकी खामखेडा जिला खरगोन 02.मनोज पिता नत्थु उर्फ नटडीया ओसवाल जाति भील 26 साल निवासी सादडबन चौकी खामखेडा जिला खरगोन एवं 03.दीपक पिता श्याम वासकले जाति भील उम्र 22 साल निवासी सादडबन चौकी खामखेडा जिला खरगोन को गिरफ्तार कर चुराई गई भेड-बेकरी की बिक्री की राशी जप्त की गई एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!