
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है । जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा
के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में बिलहरी पुलिस को दिनांक 12/05/2025 के इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति परोहा पिपरिया स्लीमनाबाद मैंन रोड में अपने खेत में बने घर के पीछे गड्ढा में अत्यधिक मात्रा मे अवैध देशी शराब कार्टून के डिब्बे में रखे बिक्री करने की फिराक में खडा है मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचने पर विजय नारायण लखेरा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही स्टाफ एवं गवाहों के घेराबंदी कर पकड़ा जिस नाम पता पूछने पर अपना नाम विजय नारायण लखेरा पिता स्वर्गीय मुरली मनोहर लखेरा उम्र 58 साल निवासी परोहा पिपरिया चौकी बिलहरी थाना कुठला का रहने वाला बताया पूछताछ करने पर बताया कि मेरे खेत में बने गड्ढे में 14 पेटी (कार्टून) देसी शराब रखी है जिसे मैं बोरियों से ढक कर रखा है तलाशी लेने पर 700 पाव 126 लीटर शराब जिसकी कीमत 77000 हजार रुपए को जप्त कर धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया ।
आरोपी- विजयनारायण लखेरा पिता मुरली मनोहर लखेरा उम्र 58 साल निवासी पिपरिया परोहा चौकी बिलहरी थाना कुठला ।
जपती-14 पेटी (700 पाव कुल 126 लीटर) शराब जिसकी कीमत 77000 रुपए ।
सराहनीय योगदान: थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व,उपनिक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव ,प्रधान आरक्षक रमाकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति ,आरक्षक विकास कुमार,लव उपाध्याय,सौरभ जैन सैनिक, धनेंद्र त्रिपाठी महत्वपूर्ण भूमिका रही