राजस्थान

चौमहला:- नगर के मुख्य कुंडला रोड़ मार्ग पर बना स्पीड ब्रेकर हुआ क्षतिग्रस्त राहगीरों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

बड़े हादसे को निमंत्रण दें रहा नगर के मुख्य कुंडला रोड़ पर बना स्पीड ब्रेकर,आखिर कहां गए संबंधित विभाग के अधिकारी।

रिपोर्ट आबिद मंसूरी

झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे के कुंडला रोड पर स्थित पशु चिकित्सालय केन्द्र के सामने बना हुआ स्पीड ब्रेकर हुआ क्षतिग्रस्त। जिसके चलते हर समय दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। वही इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही ब्रेकर टूटने से वहां बनी नाली बंद हो गई जिसकी वजह से नालियों का पानी ऊपर सड़कों पर आ गया। और नालियों में भारी गंदगी जमा हो गई। जिसके चलते आसपास के रहवासीयों को भी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। लेकिन अभी तक संबंधित विभाग और ग्राम पंचायत द्वारा कोई भी स्थाई समाधान नहीं निकाला गया ना ही स्पीड ब्रेकर को रिपेयर किया गया। जानकारी के अनुसार मुख्य कुंडला रोड मार्ग आरएसआरडीसी विभाग के अधीन आता है जिसका कार्यालय झालावाड़ है उक्त विभाग से अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया।आरएसआरडीसी विभाग कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार। गत दिनों पूर्व किया गया था मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं होने पर फिर बनी हादसे की आशंका। कस्बे का मुख्य मार्ग होने के कारण भारी संख्या में मार्ग पर से होकर गुजरते हैं वाहन ऐसे मे कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिम्मेदार विभाग के आँख पर बंधी है पट्टी वही उच्चअधिकारियो को इस और संज्ञान लेने की है आवश्यकता।

*इनका कहना है*

यह रोड ग्राम पंचायत चौमहला के अधीन नहीं आता है और नालियों की सफाई जल्द से जल्द करवाई जाएगी।

*ग्राम पंचायत सचिव उम्मेद सिंह*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!