उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की पाकिस्तान के हमले में हुई मौत, राजौरी में रहते थे !

मुज़फ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की पाकिस्तान के हमले में हुई मौत, राजौरी में रहते थे !

मोरना। क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी डेंटर मिस्त्री व उसकी दूध मुंही भतीजी की जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान के हमले में उस समय मौत हो गई, जब वह घर में सो रहे थे। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों द्वारा दोनों के शव गांव में लाने के प्रयास किये जा रहे है।ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी मौ. राशिद ने जानकारी देकर बताया कि उसके परिवार के ही मौ. साहिब व मौ. तौहिद तथा मौ. वाजिद मौ. आसिफ पुत्र शाहिद लगभग 20 वर्षों से जम्मू कश्मीर के राजौरी में रहकर सलून तथा वाहनों में डेटिंग पेंटिंग का काम करते थे, ईद पर साहिब अपने परिवार को गांव में ही छोड़कर वापस काम पर लौट गया था, वही तौहिद अपने परिवार को राजौरी में ही लेकर रह रहा था।. साहिब व मासूम आयशा नूर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया, साहिब की पत्नी फरहीन तोहिद की पत्नी नईमा, माता रुखसाना, पिता शाहिद तथा छोटा भाई ताबिश आदि का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा दोनों के शव गांव लाने के प्रयास किये जा रहे हैँ

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!