ताज़ा ख़बरें

*बाँसुरी की धुन पर जन-मण-गन से हुआ कार्यशाला का समापन*

*लायन्स की तीन दिवसीय निःशुल्क बाँसुरी वादन कार्यशाला में हुआ गुरुवर सम्मान*।

*बाँसुरी की धुन पर जन-मण-गन से हुआ कार्यशाला का समापन*
*लायन्स की तीन दिवसीय निःशुल्क बाँसुरी वादन कार्यशाला में हुआ गुरुवर सम्मान*।
खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क बाँसुरी वादन कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया।नारायण बाहेती ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष अणिमा उबेजा ने कहा कि बाँसुरी वादन कला संवर्धन हेतु लायंस क्लब खंडवा के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक आचार्य नितिन चौधरी के हम आभारी है जो नि:स्वार्थ आदिकाल की कला के संवर्धन हेतु जुटे हुए हैं और उनके इस भागीरथी प्रयास में लायन्स क्लब खंडवा भी हमेशा उनके साथ चलता रहेगा। लायन्स क्लब खंडवा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे ।जब भी वे यहां प्रशिक्षण शिविर लगा सकते हैं और यह सतत चलती रहेगी ।बांसुरी वादन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण समापन समारोह में आचार्य नितिन चौधरी भोपाल ने कहा कि यह मेरे गुरु द्वारा दी हुई कला शिक्षा है ।जिसे मैं जिस तरह उन्होंने मुझे दिया मैं सभी को बांटना चाहता हूं मेरा प्रयास रहेगा कि यह कला और भी निखार के सामने आए और खंडवा शहर का नाम रोशन करें ।इस समापन समारोह बच्चों के माता-पिता के साथ ही अतिथि के रूप में श्रीमती पिंकी राठौर , अनुराग राठौर, लायंस क्लब के झोन चेअरमेन राजीव मालवीय ,डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन नारायण बाहेती, राजीव शर्मा, गुरमीतसिंह उबेजा ,वरिष्ठ पूर्व सचिव संजय भट्ट, समाजसेवी सुनील जैन भी उपस्थित थे ।सभी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और अपनी प्रसन्नता जाहिर की ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए नारायण बाहेती ने सभी के सहयोग की सराहना की।कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक आचार्यों का शाल पुष्पमाला श्रीफल से सम्मान किया गया ।कार्यक्रम पश्चात सभी प्रशिक्षित लोगों व्दारा तीन दिन में सीखा हुआ बांसुरी वादन का प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षार्थियों ने बाँसुरी की धुन पर जन-मण-गन की धुन सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध किया। प्रशिक्षक आचार्य जी ने भी अपना बांसुरी वादन प्रस्तुत किया। आभार वसीम कुरेशी ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!