
बडौद से संजय जैन की रिपोर्ट
श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में जिले में लहराया परचम…
बड़ौद- नगर के श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद के छात्र-छात्राओं ने आज घोषित मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम-2025 में कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय से
बहिन आदिति जैन पिता श्री कमलेश जी जैन ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान तथा भैया भानुप्रताप सिंह पिता श्री प्रहलाद सिंह जी, झलारा ने 94.4% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा दसवीं में बहिन आर्चि जैन पिता श्री नवीन जी जैन 96.2% व बहिन प्रिति बसेर पिता श्री आनंद जी बसेर ने 96.2% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान
तथा बहिन रिया कारपेंटर पिता श्री राकेश जी कारपेंटर ने 96%अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर परिवार नगर व विद्यालय का नाम गौरवांवित किया है ।
विद्यालय में हाई स्कूल परीक्षा- 2025 में कुल 161 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें 126 -प्रथम, 18 -द्वितीय स्थान पर रहे तथा हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा -2025 में कुल 112 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुए
जिसमें 84- प्रथम,14-द्वितीय स्थान पर रहे । हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा -2025 में लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 42 रही । विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 89% व हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 87.5% रहा ।
इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं को संस्था अध्यक्ष डॉ. श्री गिरीश भाई शाह, संस्था उपाध्यक्ष श्री अजीत कुमार जी जैन,विद्यालय प्रबंधक श्री संतोष जी जैन व प्राचार्य श्री एस.एस. राजपूत, समिति एवं विद्यालय
परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी |आपकी इस सफलता ने परिवार,विद्यालय एवं बड़ौद क्षेत्र को गौरवान्वित किया है ।