
ब्रेकिंग ।।
त्रिलोक न्यूज़ रिपोर्टर
दुर्गेश पाण्डेय
बड़ी खबर ।।
Barabanki
तहसील रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी में अवैध ईंट भट्ठों की भरमार ।।
प्रदूषण विभाग और खनन विभाग द्वारा जारी की सूची ।।
👉तहसील रामसनेहीघाट में लगभग 50 प्रतिशत अवैध संचालित है ईंट भट्ठे ।।
सरकार का भारी मात्रा में राजस्व नुकसान ।।
ईंट भट्ठों के संचालक बिना ख़ौफ़ और सरकार को राजस्व चुकाए कर रहे ईंट का उत्पादन ।।
प्रशासन भी इस मामले पर नही दे रहा ध्यान ।।
जल्द ही अखबार की सुर्खियों में अवैध ईंट भट्ठों का उत्पादन कर रहे सभी का होगा खुलासा ।