
*भारतीय मीडिया महासंध उत्तर प्रदेश द्वारा आगरा उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन*
_________________
संवाददाता अजय शर्मा
आगरा से जिला संवाददाता राकेश दिवाकर की ग्राउंड रिपोर्ट लोकेशन न्यू गोपालपुरा ग्वालियर रोड आगरा कहते हैं एक पत्रकार अपनी सारी उम्र मेहनत करता रहता है एक समाज के लिए अपने देश के लिए और उस हर व्यक्ति के लिए जो इस देश का पीड़ित नागरिक है लेकिन अफसोस वह अपनी स्वयं के लिए कोई ज्यादा से ज्यादा अपनी किसी भी तरह की ख्वाहिश को पूरी नहीं कर पाता और दवाये रखता है और कभी जाहिर भी नहीं होने देता कि उसके परिवार में या उसकी निजी जिंदगी में किस चीज की कमी है और यदि वह किसी कारण वश दुविघा या परेशानी में फस जाता है तो वह खुद अकेला ही लड़ते-लड़ते लड़ते अपनी जान गवा देता है यही सच्चाई है एक सच्चे पत्रकार की इस पूरे यूनिवर्स में शायद ही कोई ऐसा संगठन हो जो पत्रकारों के हित के लिए लड़ाई लड़े या उसके हित के लिए आवाज़ उठाएं जी हां हम बात कर रहे हैं उस संगठन की जो तन मन धन और पूर्ण निष्ठा के साथ पत्रकारों के हित के लिए दिन रात संघर्ष कर रहा है (भारतीय मीडिया महासंघ उत्तर प्रदेश )संगठन हमारी जान है मिलकर हम तूफान है इस संगठन ने यह एक नारा दिया है संगठन हमारी जान है मिलकर हम तूफान है दिनांक 4 मई 2025 को भारतीय मीडिया महासंघ उत्तर प्रदेश आगरा की बैनर तले एक जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से शरद मयंक, फरमान खान, सनी कुमार, करण मौर्य, अजीत चाहर ,अजय शर्मा, डॉक्टर राकेश कुमार और श्रीमती अजरा खान ने अपनी अपनी भागीदारी दी और जिला स्तरीय रिक्त पदों काे भरने के लिए भारतीय मीडिया महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश दिवाकर ने श्री शरद मयंक जी को महामंत्री ,श्री शनि कुमार को जिला महासचिव ,श्री फरमान खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,श्री करण मौर्य को जिला उपाध्यक्ष और श्री मनीष चौधरी को मीडिया प्रभारी पद से सुशोभित किया =भारतीय मीडिया महासंघ उत्तर प्रदेश आगरा के सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने नजरिए से भारतीय मीडिया महासंघ को और भी मजबूत बनाने पर बल दिया l
आगरा का संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट