अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

बदायूं के ग्राम नदौलिया में कांग्रेस की चौपाल एसआईआर प्रक्रिया से हर मतदाता असमंजस में:- ओमकार सिंह

आज दिनांक 29/01/2026 को कांग्रेस नेताओं ने बदायूं विधानसभा के ग्राम नदौलिया में एसआईआर जागरूकता/मनरेगा बचाओ अभियान के अंतर्गत चौपाल की, कार्यक्रम में कांग्रेस नेता पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस गौरव राठौर, जिला महासचिव इग्लास हुसैन, ब्लाक अध्यक्ष सोनपाल वर्मा शामिल हुए, कार्यक्रम आयोजित सलारपुर पूर्व ब्लाक उपाध्यक्ष शौकत गाजी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया से हर मतदाता असमंजस में है कि फार्म भरने के बाद उसका नई सूची में शामिल हुआ है या नहीं, मतदाता 2003 की सूची को खोज रहे हैं ताकि नाम शामिल करा सके, सरकार ने चुनाव आयोग की मिली-भगत से जनता को परेशान किया है। जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि सरकार भगवान के नाम का प्रयोग करके कांग्रेस सरकार की योजना को खत्म करने की साज़िश कर रही है लेकिन मोदी सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि मनरेगा योजना में 12 करोड़ मजदूर पंजीकृत हैं उनके भरण पोषण को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने ग्रामीण जनता से 9837010606 ये no डायल करवाया जिन्होंने vbram g का विरोध किया। जनता से अनुरोध किया सभी लोग इस no पर डायल करें अपना विरोध दर्ज करवाएं। प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस गौरव राठौर ने कहा मोदी सरकार ने किसानों का शोषण किया है बिहार में मोदी सरकार ने 1 रूपए में सैकड़ों एकड़ जमीन अपने मित्र अडानी को समर्पित कर दी। जिला महासचिव इगलास हुसैन ने कहा आगामी पंचायत चुनाव कांग्रेस पूरे दम से चुनाव लड़ेंगी और नाम बदलने का शौक रखने वाली मोदी योगी सरकार को जनता सबक सिखाएगी।

कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं सहित इब्ने अब्बास,महफूज अली, जाहिद अली,रफत अहमद ,मुकेश प्रजापति सुंदर कुमार ,प्रेमपाल, जाहिद मियां सुरेश जाटव ,प्रेम प्रकाश, नदीम अहमद ,सूरज रामदास,मुकेश आदि अनेक ग्रामीण शामिल हुए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!