अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

हिंदूवादी संगठनों से UGC खिलाफ मौन धारण करने पर सत्यम मिश्रा ने दिया संगठनों से इस्तीफा

बदायू – सत्यम मिश्रा ने दिया हिन्दूवादी संगठनों से इस्तीफा सत्यम मिश्रा ने बताया की मै विश्व हिन्दू महासंघ मीडिया प्रभारी हू और बजरंग सेना मे मीडिया प्रभारी हू मै संगठनों के सभी पदो से इस्तीफा देता हू वही उन्होने बताया कि इस्तीफा देने का मुख्य कारण यह है भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाया गया काला कानून UGC और जो शंकराचार्य जी मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य को स्नान नहीं करने दिया गया

और उनके साथ यह बर्बरता की गई उसके खिलाफ ना तो विश्व हिंदू महासंघ ने ना तो उन्होंने विरोध किया और ना ही UGC के खिलाफ कुछ बोला जब इतने बड़े संत का अपमान बर्दाश्त कर सकता है संगठन में मेरा निजी सम्मान मुझे कोई माइने नहीं रखता मेरे लिए भारत देश पहले और उसके बाद अपना समाज है।

वर्तमान में ऐसी स्थिति ना आए मेरे समाज का का अपमान मेरा स्वयं अपमान है और संगठन मौन धारण किए हुए बैठा रहे इसलिए मैं विश्व हिंदू महासंघ और और बजरंग सेना से इस्तीफा देता हूं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!