
सहसवान, बदायूं। गुरुवार को विद्युत विभाग टीम ने उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार नगर व ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख रुपए से अधिक के बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन काट दी गई और उनके मीटर भी उतार लिए गए क्योंकि उनको सरकार द्वारा बिजली बिल राहत योजना 2025- 26 में ओटीएस नहीं कराया गया जिसके जगह-जगह कैंप भी लगाए गए ओर प्रचार प्रसार भी कराया गया समाचारों और चैनलों के माध्यम से भी लगातार सरकार की स्कीम के बारे में जानकारी दी गई जिन उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई और मीटर उखाड़े गए इन उपभोक्ताओं को पूर्व में मोबाइल द्वारा सूचना भी दी गई।
विद्युत विभाग टीम ने गुरुवार को मीटर उखाड़ो अभियान चलाया गया जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
इस बावत उपखंड अधिकारी विपिन कुमार गुप्ता ने बताय यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
अभियान में उपखंड अधिकारी विपिन कुमार गुप्ता अवर अभियंता हरिशंकर, सागर मल निठारवाल, टी जी टू सुनील बाबू, आजिम हुसैन, फैजान उद्दीन, मुबारिक अली, शिवेंद्र पाल सिंह,अमित कुमार, चांद मियां आदि मौजूद रहे।








