
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ तो लोगो को गर्मी से मिली राहत
खण्डवा// खण्डवा शहर में झमाझम बारिश ने गर्मी की तपन में वातावरण को खुशनुमा व ठंडक बना दिया रविवार को दोपहर में लगभग आधे घण्टे तक बादलों की गड़गड़ाहट व बिजली की चमक तथा चने के आकार में ओले के साथ जोरदार बारिश हुई इस बारिश ने लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत प्रदान की यही नही दोपहर बाद से मौसम में ठंडक छा गई और तपन से थोड़ी राहत मिली।