
रतलाम/ पुलिस ने किया अंर्तराज्यीय चोरी करने वाली गैंग का खुलासा,चोरी हुए नगदी समेत गहने बरामत ,राजस्थान के तीन आरोपी गिरफ्तार

रतलाम 01 मई । रतलाम पुलिस ने बीते दिनों में जावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली अंर्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस ने वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने आरोपी कब्जे से चोरी किये गहने ,नगदी समेत करीब 05 लाख रूपये का माल बरामत किया है।
रतलाम/ पुलिस ने किया अंर्तराज्यीय चोरी करने वाली गैंग का खुलासा,चोरी हुए नगदी समेत गहने बरामत ,राजस्थान के तीन आरोपी गिरफ्तार
रतलाम 01 मई (इ खबर टुडे ) । रतलाम पुलिस ने बीते दिनों में जावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली अंर्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस ने वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने आरोपी कब्जे से चोरी किये गहने ,नगदी समेत करीब 05 लाख रूपये का माल बरामत किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को फरियादी अजय कियावत पिता जयंतीलाल कियावत उम्र 64 साल निवासी- म.नं.-2/2 इन्द्राकालोनी जावरा ने रिपोर्ट किया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर का ताला तोडकर घर मे रखी अलमारी मे से सोने चांदी के जेवरात एक सोने का पेंडल 2 ग्राम, सोने की चैन 15 ग्राम, सोने की 04 अंगुठी 12 ग्राम की, 02 जोड़ सोने के कान के करीबन 5 ग्राम ( कीमती करीबन 04 लाख रुपये ) व नगदी करीबन 30000 रुपये तथा आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चांदी के पायजेब 03 जोड़, चांदी की बिछिया 02 जोड़, एक टायटन की घड़ी करीबन 10 हजार रुपये की, 07 घडिया सामान्य एवं मेरा पर्स जिसमे मेरा आधार कार्ड एवं दुकान का विजिटिंग कार्ड कुल सामान कीमती करीब 05 लाख रुपये चुराकर ले गया है तथा एक अन्य घर मे भी नकुचा तोडकर चोरी करने का प्रयास किया । जिस पर से थाना जावरा शहर पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।