
सुरेंद्र दुबे ब्यूरो चीफ धार /
पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष डॉ हेमंत हिरोले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इंदौर संभाग के कमिश्नर एवं जिला कलेक्टर धर 1 माई से यूनियन कार्बाइड कचरे के जलने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की हैै और इन सभी बिंदुओं की जानकारी सत्यापित कापी सार्वजनिक क्यों नहीं की गई है आखिर इसका दोषी कौन जांच कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करते हुए सत्यापित काापी सार्वजनिक किए जाएं की मांग है l