
*भोपाल-इंदौर ट्रेन में पहलगाम हमले की रील देखने का विवाद
*पुलिस ने की आरोपी मुस्लिम युवकों की पहचान*
यह विवाद उस समय चर्चा में आया था, जब अनमोल परमार नामक युवक ने आरोप लगाया था कि वह ट्रेन में पहलगाम हमले की रील देख रहा था, तभी वहां बैठे मुस्लिम युवकों ने रोका और मारपीट की।
भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन में हिंदू युवक से विवाद करने वाले मुस्लिम युवकों की पहचान जीआरपी ने कर ली है। ये आरोपी सेंधवा के रहने वाले हैं, जिन्हें पुलिस पकड़ने के लिए रवाना हो गई है।
अनमोल पुत्र हिंदू सिंह परमार निवासी खंडवा नाका ने आरोप लगाया था कि वह ट्रेन में पहलगाम हमले से संबंधित रील देख रहा था, तभी वहां बैठे मुस्लिम युवकों ने आक्रोशित होकर मारपीट की थी, जिससे हाथ और गले में चोट आई है। यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने ट्रेन से बाहर फेंकने की भी कोशिश की थी।
इस बीच, पुलिस का यह भी दावा है कि शिकायतकर्ता छात्र ने घटना को तोड़ मरोड़कर पेश किया है। पहले युवक स्वयं को छात्र बता रहा था, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया है कि वह जिम ट्रेनर है।
उज्जैन में ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका आरोपियों से विवाद हुआ था, वहां आरपीएफ पुलिस ने मामला सुलझाया था। वहीं ट्रेन का एक वीडियो भी पुलिस को मिला है, जिसमें युवक के साथ दो साथी भी नजर आ रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हो गई है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीआई रश्मि पाटीदार के मुताबिक, छात्र द्वारा लगाए गए आरोप और वीडियो की जांच की जा रही है।