ताज़ा ख़बरें

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में निजी स्कूलों ने सोपा ज्ञापन

आतंकियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सोपा गया

आज दिनांक 29 अप्रैल को 11:00 बजे तहसील पहुंचकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन नजीबाबाद द्वारा संगठन के अध्यक्ष विनोद मित्तल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार नजीबाबाद को सोपा गया बता दें कि
ज्ञापन में अवगत कराते हुए कहा गया कि
मुख्यमंत्री महोदय, उत्तरप्रदेश

विषयः पहलगाम आतंकी हमले की कठोर निंदा एवं राष्ट्र के प्रति एकजुटता प्रकट करने हेतु

सविनय निवेदन है कि स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन (नजीबाबाद) एवं इससे संबद्ध समस्त सहोदय संस्थाओं की ओर से हम हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले की कठोर निंदा करते हैं। यह कृत्य न केवल अमानवीय है, बल्कि राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता पर एक कायरतापूर्ण हमला है।

हम सभी विद्यालयों के प्रबंधकगण एवं शिक्षकगण इस दुखद घटना से आहत हैं, और राष्ट्र के साथ पूर्ण एकजुटता के साथ खड़े हैं। यह हमला हमारे देश की शांति, सुरक्षा और एकता को चुनौती देने वाला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

हम आपके माध्यम से भारत सरकार, विशेष रूप से माननीय प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री महोदय से अनुरोध करते हैं कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, और राष्ट्रीय सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।

हम संपूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से यह भी आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम ऐसे किसी भी आतंकी प्रयास के विरुद्ध राष्ट्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!