ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

किले घाट में नाव चालकों की मनमानी से परेशान आम जन

अस्थि विसर्जन करने वालों को करना पड़ता है लंबा इंतजार

किले घाट का दृश्य

त्रिलोक न्यूज। मंडला। 27 अप्रैल
मंडला :- संगम घाट महाराजपुर और मंडला नगर के किला घाट में नौका चालक द्वारा की जा रही मनमानी वसुली। जबसे नगरपालिका द्वारा नाव का ठेका बंद हुआ है इन दोनों घाटों में नौका चालक द्वारा आम जन को परेशान की जा रही मनमानी पैसा वसुला जा रहा।
मां नर्मदा नगरी तट क्षेत्र में अस्थि विसर्जन के लिए लोग दूसरे जिला प्रदेशों से मंडला में आते है। इनसे नाव वाले अधिक वसुली कर रहे साथ ही शराब के नशे में नाव चला रहे । जिससे भविष्य में दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
किले घाट व्यास नारायण मंदिर तट क्षेत्र से प्रतिवर्ष उत्तर वाहिनी परिक्रमा का आयोजन किया जाता है पर्यटन की दृष्टि से ये तट सुसज्जित सुव्यवस्थित किया जाना चाहिए।
किले घाट में हमेशा ही परेशानी रहती है। सिर्फ एक व्यक्ति का अधिकार है नाव चलाने के लिए। समस्या तो हमेशा है मगर बरसात में लोगों को कीचड़ से होकर जाना पड़ता है। नगरपालिका इस ओर ध्यान देकर किले घाट में घाट बनाया जाए रास्ता बनाया जाए तट तक जाने के लिए। या स्वयं ही अपने अधीनस्थ में लेकर नाव का संचालन करें। कीमत तय करे कि कितना पैसा लगना चाहिए।

✍️त्रिलोक न्यूज मंडला संवाददाता यासमीन खान की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!