ताज़ा ख़बरें

जैन आचार्य श्रीमद विजय जिन सुंदर सूरी महाराजा का बडौद नगर में मंगल प्रवेश

रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा

बडौद से संजय जैन की रिपोर्ट

*जैनाचार्य श्रीमद् विजय जिन सुन्दर सूरी महाराजा का मंगल प्रवेश*

बड़ौद – नगर में जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री जिन सुन्दर सूरि महाराजा

आदि ठाणा चार का मंगल प्रवेश हुआ। प्रवेश समैया विमल नाथ जिनालय से नवकारसी पश्चात् प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ आनन्द चन्द्र आराधना भवन पहुंचा। रास्ते में जगह जगह

समाजजनो द्वारा पूज्य श्री के सम्मुख गहुली कर बधाया गया।

आराधना भवन में पूज्य आचार्य भगवत ने अपने प्रव चन में कहा कि अरिहंत परमात्मा पुण्य का भण्डार है। यदि पुण्य प्राप्त करना हो तो अरिहंत परमात्मा की

शरण में जाना पड़े‌गा ,साथ ही उनकी आज्ञा का भी पालन करना पड़ेगा। तो जीवन में आनंद ही आनंद की अमीवृष्टि होगी।

पूज्य श्री आगर से विहार कर बरोड पहुँचे। बडौद में दो दिन की स्थिरता के बाद नागेश्वर की ओर विहार होगा। जहां पूज्य श्री की निश्रा में तीन दिवसीय परिवारिक

शिविर का दो से चार मई तक आयोजन रखा गया है । पश्चात् पूज्य श्री की निश्वा में अष्टापद तीर्थ में नवाणु यात्रा का भी आयोजन होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!