
🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀
💥 *पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल*
🎯 *अलर्ट पर वायुसेना… हो सकती है बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक*
🎯 *PoK के रावलकोट में रची गई थी साजिश*
🎯 *लश्कर और जैश के आतंकी हुए थे शामिल*
🎯 *मास्टरमाइंड के रूप में सैफुल्ला खालिद कसूरी का नाम सामने आया*
🎯 *हमास की स्टाइल में किया गया हमला*
🎯 *भारत में उच्चायुक्त रह चुके अब्दुल बासित ने एक्स पर पोस्ट अपनी सरकार को अलर्ट पर रहने को कहा है*
🎯 *पाकिस्तान ने अपनी वायु सेना को अलर्ट पर रखा है। टोही विमान सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। पाकिस्तान को आशंका है कि भारत बालाकोट की तर्ज पर एयर स्ट्राइक कर सकता है*
🎯 *अभी भारत सरकार ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है, लेकिन पाकिस्तान से कोई सफाई दे रहा है कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है। कोई कह रहा है कि इस्लामाबाद को अलर्ट रहना चाहिए।*
🎯 *पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है।*