उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए 23 अप्रैल को सनावद में कार्यशाला का आयोजन
एमएसएमई विभाग द्वारा किया जा रहा है कार्यशाला का आयोजन
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र खरगोन तथा लघु उद्योग निगम के संयुक्त तत्वावधान में 23 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से खरगोन जिले के सनावद में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। खरगोन जिले में उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए यह कार्यशाला सनावद के होटल गोपाल मिडवे में लघु उद्योग भारती के सहयोग से आयोजित की जा रही है। जिले के उद्यमियों से इस कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक श्री धनंजय वाजपेयी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए RAMP नाम से कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में LEAN मैनेजमेंटर्, ZED सर्टिफिकेशन, MSME पॉलिसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सनावद में 23 अप्रैल् को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। लघु उद्योग भारती एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है उसके सहयोग से यह कार्यशाला खरगोन जिले में आयोजित की जा रही है। जिसमें अधिक से अधिक उद्यमियों की सहभागिता का अनुरोध किया गया है। लघु उद्योग भारती की मालवा संयुक्त सचिव श्रीमती सीमा मिश्रा ने बताया कि सरकार की इस पहल से निश्चित रूप से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बहुत अधिक लाभ होगा।