
मुज़फ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब महिलाएं सुबह की सैर पर भी सुरक्षित नहीं हैं। सुबह दभेड़ी नहर पुलिया के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट कर दी। बदमाशों ने महिलाओं के सोने के कुंडल और ताबीज लूट लिए। इस दौरान एक महिला का कान फट गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।पीड़िता आशिया ने बताया कि वह अपनी सहेली शबनम के साथ भट्ठे वाली सड़क पर सुबह की सैर के लिए निकली थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने पहले महिलाओं से बातचीत के बहाने रुकवाया, फिर तमंचा दिखाकर सोने के कुंडल लूट लिए। आशिया के विरोध करने पर बदमाशों ने झपट्टा मारा, जिससे उसका कान फट गया। वहीं शबनम ने डर के मारे अपने कुंडल खुद निकालकर दे दिए।चीख-पुकार सुनते ही बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल आशिया को सीएचसी बुढ़ाना में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।