
सारंगपुर में पत्रकार की मां की हत्या
🎯 सबसे पहले ख़बर सिर्फ़
त्रिलोक न्यूज चैनल पर
पचेटवाडी निवासी बुजुर्ग महिला की घर में घुस कर हत्या, हमलावर और मर्डर का कारण अज्ञात।
मृतका महिला का नाम सावित्री देवी स्व.. भगवानदास राठौर 85 वर्ष बताया गया है।
पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की बारिकी से कर रही जांच। अल्पसंख्यक इलाके के नज़दीक है मृतका का घर।
पत्रकार गोपाल राठौर की माताजी है सावित्रीदेवी। मृतका कमरे में अकेली थी और पास के कमरे में सो रहा था परिवार।