कटनीमध्यप्रदेश

जालपा देवी वार्ड में चल रहे डामरीकरण कार्य का महापौर ने किया औचक निरीक्षण  पाइपलाइन ना हो छती ग्रस्त

जालपा देवी वार्ड में चल रहे डामरीकरण कार्य का महापौर ने किया औचक निरीक्षण  पाइपलाइन ना हो छती ग्रस्त

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी – शहर विकास एवं नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा विकास कार्यों का सिलसिला अनवरत जारी है।

 

इसी श्रृंखला में जालपा देवी वार्ड की विभिन्न गलियों में कराए जा रहे डामरीकरण कार्य का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर नागरिकों की दैनिक सुविधाओं को देखते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य को तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं स्थानीय पार्षद डॉ रमेश सोनी ,सुभाष साहू , क्षेत्रीय उपयंत्री अश्वनी पांडे सहित निर्माण एजेंसी के ठेकेदार की भी मौजूदगी रही।

 

विदित हो कि महापौर श्रीमती प्रीति सूरी द्वारा बुधवार को ही

लगभग 63 लाख रुपए से अधिक के सामुदायिक भवन, तिराहा सौंदर्यीकरण हेतु स्तंभ निर्माण सहित नाली निर्माण के कार्यों की सौगात वार्डवासियों को दी गईं थी।

 

*इन स्थलों में हो रहा डामरीकरण कार्य*

 

नगर के प्रमुख आस्था का केंद्र जालपा देवी मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना होता है। श्रद्धालुओं एवं नागरिकों की सुगम आवागमन व्यवस्था को देखते हुए संस्कार भारती स्कूल के सामने चौराहे, इमली के पेड़ से श्रीमती मधु मिश्रा के घर तक एवं काली माता मंदिर गली सहित विजय रोलिंग शटर से जालपा मंदिर दुर्गा माता स्टेज तक के मंदिर पहुंच मार्गों में डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है।

 

*नव निर्मित सड़क से तत्काल न करे आवागमन*

 

महापौर श्रीमती सूरी ने जालपा देवी वार्ड में चल रहे डामरीकरण कार्य के तीनों स्थलों का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय जनों से संवाद करते हुए यह निर्माण कार्य नागरिकों की सुविधा के लिए ही कराए जाने की बात कही । नव निर्मित रोड से तत्काल आवागमन न कर निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करने का आग्रह भी महापौर ने स्थानीय नागरिकों से किया। महापौर श्रीमती सूरी ने निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों की पेयजल सप्लाई पाइपलाइन बाधित न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश उपयंत्री एवं ठेकेदार को दिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!