
*किरतपुर में11 वर्षीय बालक ने लगाई फांसी परिवार में मचा कोहराम*
आज दिनांक 16 अप्रैल को 3:00
मुहल्ला मिल्कियान, लाल मस्जिद के पास अपने पिता की डांट खाने के बाद एक 11 वर्षीय बालक ने फांसी का फन्दा लगाकर आत्म हत्या कर ली। सीओ नजीबाबाद ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार मुहल्ला मिल्कियान लाल मस्जिद के पास रहने वाले निसार सब्जी वाले का 11 वर्षीय पुत्र शादान उर्फ शाहरुख स्कूल की छुट्टी ज्यादा करता था उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। बुधवार की सुबह निसार ने शाहरुख को स्कूल ना जाने पर डांट दिया था। परिजनों के अनुसार शाहरुख काफी देर से घर से गायब था,उसकी बहन जीनत उसे ढूढती हुई पास के मकान में पहुंची तो वहाँ का मन्जर देख कर उस के पैर तले जमीन खिसक गयी। उस के भाई शाहरुख के गले में फासी का फन्दा लगा हुआ था उस की जीभ मुँह से बाहर निकल गयी थी। जीनत बदहवासी की हालत
में अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी माँ को दी वह दौड़ी दौड़ी शाहरुख के पास पहुंची। जीनत ने उस के गले का फन्दा खोला और नीचे उतारा। तब तक वहाँ काफी भीड़ लग चुकी थी। शाहरुख को एक पप्राइवेट अस्पताल ले जाया गया उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सी.ओ. व कस्बा इंचार्ज मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और शवका पंचनामा भरवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। इस से पूर्व फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का दौरा किया।
मृतक शाहरुख का पिता बेहद गरीब है वह सब्जी का ठेला लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है उस के चार लड़कियों और दो लड़के थे। शाहरुख की हुई अचानक मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।