दिनांक 16 /16 04/2025 को ग्राम पुन्ना पूर्वा मजरा कटरी बिहुली थाना बिलग्राम में एक महिला जिसका नाम सोमवती पत्नी विजयपाल जाति( किसान )राजपूत उम्र करीब35 वर्ष थाना बिलग्राम जनपद हरदोई ने अज्ञात कारणों से अपने गांव के दक्षिण बबुल के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जरिये दूरभाष फील्ड यूनिट को सूचना दी गई है मौके पर थाना स्थानीय की पुलिस मौजूद है पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।