

जिला सेन कल्याण समिति मंडला के चुनाव संपन्न हुए जिसके चुनाव प्रभारी महेश श्रीवास के द्वारा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
जिसमें जिला सेन कल्याण समिति के संरक्षक कन्हैया श्रीवास, गणेश श्रीवास, महेश श्रीवास, श्याम श्रीवास, बसोरी श्रीवास, अध्यक्ष टीकाराम श्रीवास जी को निर्विरोध चुना गया।
वहीं जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास जित्तू ,सचिव संदीप श्रीवास, सह सचिव नरेश श्रीवास, कोषाध्यक्ष संपत श्रीवास, प्रचार सचिव देवेश श्रीवास, महामंत्री विधि सलाहकार शशि श्रीवास, उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास अन्नू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल श्रीवास, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपा श्रीवास को चुना गया।
संपन्न हुए चुनाव के बाद व्यापारी प्रकोष्ठ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुधेश श्रीवास मन्नी को इष्ट मित्रों एड.अजय तिवारी,जयंत उपगड़े,मनीष उपाध्याय,लीलेश राज भांगरे,अनिरुद्ध वैष्णव,आनंद तिवारी,अबरार खान,अजय चंद्रोल,एवं शहर के सभी गणमान्य नागरिकों ने अपनी बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
✍️त्रिलोक न्यूज मंडला संवाददाता (यासमीन खान)