ताज़ा ख़बरें

जिले मे 818 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
जिले मे 818 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री करने वाले 07 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
खंडवा, 14 अप्रैल 2025 पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर दिनांक 01.04.2025 से 15.04.2025 तक विभिन्न शीर्षकों के अंतर्गत एम व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरुप सोनी के नेतृत्व में दिनांक 13.04.25 को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान के तहत जिला खंडवा में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। बिना हेलमेट के 466 चालान जिसमे समन शुल्क 139800/-रूपये, बिना सीट बेल्ट के 249 चालान जिसमे समन शुल्क 124500/-रूपये एवं अन्य नियमों के उल्लंघन मे 103 चालान जिसमे समन शुल्क 54500 रूपये इसप्रकार कुल 818 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 3,18,800/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
दिनांक 13.04.25 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। थाना पदम नगर के आरोपी पृथ्वीराज पिता मानसिंग शेखावत उम्र 19 वर्ष निवासी जैंन कुंऐ के पास संजय नगर खण्डवा के कब्जे से प्लेन सफेद देशी मदिरा शराब के 15 क्वाटर कीमती करीबन 1200/-रूपये की जप्त की गई। आरोपी कार्तिक पिता दिनेश यादव उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्र. 32 संतोषी माता खंडवा के कब्जे से पाँवर कम्पनी की 500 एमएल की 18 केन बीयर शराब करीबन 9 लीटर कीमती 1800/-रुपए की जप्त की गई। थाना पिपलोद के आरोपी छतरसिंग पिता नत्थु जाति बारेला उम्र 48 साल निवासी पिपल्या खुर्द के कब्जे से देसी प्लेन मदिरा शराब के कुल 18 क्वार्टर कीमती 1440/-रूपये की जप्त की गई। आरोपीया नीताबाई पति राकेश जाति कलाल उम्र 44 साल निवासी ग्राम कारपुर के कब्जे से देसी प्लेन मदिरा शराब के कुल 18 क्वार्टर कीमती 1500/-रूपये की जप्त की गई। थाना मूँदी के आरोपी बलवंतसिंह पिता गुलाबसिंह जाति गुर्जर उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 14 मूंदी के कब्जे से 08 कच्ची हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती करीबन 640/-रूपये की जप्त की गई। आरोपी रोहित पिता दिलीप मालाकार उम्र 30 साल नि. वार्ड क्रं. 10 मूंदी के कब्जे से 10 कच्ची हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती करीबन 800/- रूपये की जप्त की गई। थाना खालवा के आरेापी अशोक पिता लखनलाल ग्राम सिरपुर के कब्जे से 21 क्वाटर देशी प्लेन म दिारा शराब कीमती 2100/-रूपये के जप्त किये गये। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
दिनांक 13.04.25 को कुल 01 गिरफ़्तारी वारंट, 05 जमानती वारंट, 02 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
जिले के विभिन्न थानो मे कुल 11 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 11 प्रकरणों मे 11 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 09 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!