
सी.एम.एच.ओ. ने खालवा में की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
——
बीएमओ को समय पर स्वास्थ्य कार्यक्रम लक्ष्य पूर्ति करने के दिये निर्देश
——
खण्डवा//मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत द्वारा सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सी.एच.ओ, सुपरवाइजर, ए.एन.एम., आशा सुपरवाइजर की बैठक लेकर कहा गया कि 11 से 25 अप्रैल तक चल रहे मिशन_परिवार_विकास_पखवाड़ा के तहत जन समुदाय में परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दें। साथ ही अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नवीन दंपत्तियों का चिन्हांकन कर उनको विवाह पंजीयन कराने में सहयोग करें एवं समस्त नवीन दंपत्तियों को आशाएं परिवार नियोजन के बारे में जागरुक कर नई पहल किट का वितरण करें।
उन्होंने बीएमओ को धरती आबा अभियान एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रम की समय पर लक्ष्यपूर्ति करें। टी.बी. मुक्त भारत अभियान तहत अधिक से अधिक संभावित टी.बी. मरीजों की जांच करने के निर्देश दिए।
डॉ. जुगतावत ने अनमोल एप्लीकेशन तथा आर.सी.एच. पोर्टल के नये वर्जन में गर्भवतियों के पंजीयन के लिये समग्र आई.डी., आधार कार्ड तथा बैंक खाते की ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाने व समग्र से आधार लिंक करवाना तथा आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करवाने की जानकारी का प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होंने बताया कि ईकेवायसी एवं डॉक्यूमेंट के लिंक होने पर ही जननी सुरक्षा व प्रसूति सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों को भुगतान व प्रोत्साहन राशि खाते में डाली जा सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रति माह की 9 व 25 तारीख को हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए भेजें, ताकि जांच कर उपचार किया जाए सके।उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र पर कुपोषित बच्चों को भर्ती करवाए और उनका नियमित रूप से फॉलो अप भी करें। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जन्म से 10 वर्ष तक की बालिकाओं के खाते खोले जाने के लिए जन जागरुकता का कार्य करें। सभी कर्मचारी नियमित रूप से सभी ग्रामों में भ्रमण कर स्वास्थ्य गतिविधियां संचालित करें। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य योजना के संबंध में जानकारी देवें। डॉ. जुगतावत ने राष्ट्रीय टीकाकरण में कोई भी बच्चा छूटे नहीं, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कर्यक्रम के साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि दिये हुए लक्ष्य के अनुसार लक्ष्य पूर्ति समय पर करें। उन्होंने बी.एम.ओ. डॉ. शैलेन्द्र कटारिया को नियमित रुप से स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में दवाईयां उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही गर्मी में लू से बचाव संबंधी उपाय से जनसमुदाय का अवगत करायें। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, डॉ. बीएमओ डॉ. शैलेन्द्र कटारिया ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी व अधिकरी कर्मचारी मौजूद थे।