ताज़ा ख़बरें

मिशन_आंचल के तहत अति गंभीर कुपोषित बच्चों को लिया गया गोद

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

मिशन_आंचल के तहत अति गंभीर कुपोषित बच्चों को लिया गया गोद
——-
खण्डवा//महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री विक्रांत दामले ने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में ज़िले में कुपोषण को दूर करने एवं जन सहभागिता को बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे मिशन आंचल के तहत प्रेमचंद जैन वार्ड के अति गंभीर कुपोषित बच्चों को श्री आनंद तिरोले द्वारा गोद लिया गया।श्री आनंद तिरोले द्वारा बालक शुभ व दिव्यांश को प्रोटीन पाउडर, चने, फुटाने,गुड़ ,मूंग दाल,दलिया के पैकेट दिए गए।साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ममता जाजोरिया व संगीता खड़िया द्वारा विटामिन व मिनरल से युक्त सहजन पाउडर भी दिया गया। लगातार जन सहयोग करने वाले श्री आनंद तिरोले द्वारा पूर्व में भी दादाजी वार्ड के बच्चों को गोद लेकर सामान्य श्रेणी में आने तक सहयोग किया गया।वार्ड की बालिका सृष्टि बाल टीबी की बीमारी के साथ कुपोषित भी थी। बालिका के घर की स्थिति भी ठीक नहीं थी, परंतु विभाग के द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में श्री तिरोले द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया व तुरंत बालिका को गोद लेकर बाल टीबी का पूर्ण इलाज करवाया व प्रतिमाह खाद्य सामग्री भी बच्ची को उपलब्ध कराई। धीरे-धीरे बालिका का वजन बढ़ने लगा। वह गंभीर कुपोषण से मुक्त होकर सामान्य श्रेणी में आ गई। सही इलाज से आज बालिका बाल टीबी से मुक्त हो गई है। वर्तमान में उनके द्वारा मिशन आंचल में पूर्ण सहयोग की बात कही गई। गोद लिए बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में माता-पिता व कार्यकर्ता से जानकारी भी ली।श्री तिरोले ने कहा कि उनका उद्देश्य कुपोषित बच्चों को पूर्ण रूप से स्वस्थ करना है। बालक शुभ व दिव्यांश को कुपोषण मुक्त करने के बाद वह दूसरे जरूरतमंद बच्चों को भी गोद लेंगे।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा श्री आनंद तिरोले का आभार व्यक्त किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!