
फूड प्वाइजनिंग अपडेट
🧇राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में पढ़ने वालों छात्रों की अचानक तबियत बिगड़ गई।
🍕एक-दो या दस-बीस नहीं, बल्कि 120 छात्र एडमिट। घटना के बाद मैनिट प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
🧇कोई बच्चा उल्टी कर रहा था तो कोई बेसुध अवस्था में पड़ा था। कुछ देर में मैनिट हॉस्टल का नजारा ऐसा था कि, खुद की हालत इतनी बिगड़ गई कि छात्र एक-दूसरे की सुध तक नहीं ले पा रहे थे। आनन-फानन में मैनिट प्रबंधन ने सभी छात्रों को नजदीक के शारदा अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया त्रिलोक न्यूज