ताज़ा ख़बरें

मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे ने सर्किट हाउस में ली बैठक,

बाल कल्याण समिति खंडवा के कार्यों को सराहा,

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे ने सर्किट हाउस में ली बैठक,

बाल कल्याण समिति खंडवा के कार्यों को सराहा,

खंडवा ।। मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविंद्र मोरै ने खंडवा पहुंचकर सर्किट हाउस में बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दे पर बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठकर चर्चा की, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्री मोरै ने वर्ष भर किए गए बाल हित के कार्यों की चर्चा कर बाल कल्याण समिति खंडवा के कार्यों को सराहा, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति खंडवा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना, योजनाओं की समीक्षा करना और आवश्यक सुझाव देना था. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष द्रविंद्र मोरै के साथ जिला बाल संरक्षण अधिकारी टीकम सिंह बिल्लौरे, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य पन्नालाल गुप्ता, कल्पना जायसवाल, बाल कल्याण समिति सदस्य मोहन मालवीय,रुचि पाटिल, कविता पटेल, स्वप्निल जैन और जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं के अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी विक्रांत दामले, जिला शिक्षा अधिकारी पी. एस. सोलंकी शामिल थे. समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री मोरै ने बैठक में पॉक्सो, जेजेबी, बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों से परिचय और जिले में किशोर एवं बाल अधिकार संरक्षण के संबंध में चल रही संस्थाओं और गतिविधियों पर चर्चा की गई. इस अवसर पर पुष्पेन्द्र सिंह मंडलोई, धर्मेंद्र चौहान, दीपक लाड़ उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!