
शीर्षक –अपह्ता दस्तयाब
खण्डवा – दिनाँक 31.03.2025 को फरियादी निवासी ग्राम गोहलारी ने थाना जावर आकर रिपोर्ट किया कि उसे शंका है कि उसकी नाबालिग लडकी उम्र 14 साल 11 माह निवासी गोहलारी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी रिपोर्ट पर थाना जावर पर अपराध क्रमांक 88/25 धारा 137(2) भा.न्या.सं. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना जावर की टीम द्वारा दिनाँक 17.04.2025 को अपह्ता उसके मामा के साथ थाना पर आई एवं माता पिता के समक्ष दस्तयाब किया एवं बालिका द्वारा अपने साथ कोई घटना नही होना बताया एवं माता पिता के साथ जाना बताया।