
सफलता की कहानी
स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, खंडवा के माध्यम से आशीष ने शुरू किया स्वयं का व्यवसाय
खंडवा 17 अप्रैल, 2025 – श्री आशीष पंवार पिता श्री गजराज पंवार पंधाना-ब्लॉक के एक छोटे से गांव गोंडवाडी के रहने वाले हैं। उनमें गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी, कुछ कर दिखाने का जुनून था। उन्होंने अपने दोस्तों से मिली जानकारी से स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, खंडवा में शुरू होने वाले मोबाइल रिपेयरिंग एवं सर्विसेज का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक करके कोरोना काल में अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने का मन बनाया। श्री आशीष ने घर पर मोबाइल रिपेयरिंग का व्यवसाय शुरू किया एवं गोंडवाडी में स्वयं की दुकान खोलकर अपना स्वरोजगार स्थापित करने में जुट गए। उनकी छोटी सी कोशिश कामयाब हुई। आज वो महीने का 30000-40000 रुपये तक कमा रहे हैं। वह सभी प्रकार के मोबाइल (आई फोन) गांव में ही रिपेयर कर देते हैं। गांव में उनका व्यवहार बहुत अच्छा है तथा वह अपना काम बहुत ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।