
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संगठित और असंगठित क्षेत्रों के साथ-साथ गिग एवं अन्य प्लेटफार्म वर्कर जैसे कि स्विगी, उबर, ओला, एमेजॉन, जोमेटो, ब्लिंक कामर्स, ई- कॉम एक्सप्रेस, अंकल डिलेवरी एक्सप्रेस, अर्बन कंपनी, ब्लिंकिट आदि के लिये कार्यरत श्रमिकों के श्रम पोर्टल पर पंजीयन के लिए 17 अप्रैल 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है।
प्रभारी श्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिग एवं प्लेटफार्म वर्कर 18 से 60 वर्ष के मध्य वाले ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपने निकटतम जिले के नगरीय क्षेत्र में वार्डवार एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) में ई- श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वर्कर को रजिस्ट्रेशन के समय अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाता नम्बर अनिवार्य रूप से देना होगा। वर्कर स्वयं भी https://register.eshram.gov.in/#/user/platform-worker-registration वेबसाईट के माध्यम से ई- श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।