
मनाया गया दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर का पांचवां वर्षगांठ
,
1551 कन्याओं द्वारा निकाला गया कलश शोभा यात्रा
समस्तीपुर। शहर के जुट मिल रोड स्थित श्री श्री 108 दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर का पांचवां वर्षगांठ के अवसर 1551कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया, जो दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर दरभंगा मुख्य मार्ग, डॉक्टर एसबी पांडे की क्लीनिक, झिल्ली चौक, विश्वकर्मा टोला, डॉक्टर सीबी सिंह के क्लीनिक, रामनगर सारी होते हुए गाजे बाजे के साथ मथुरापुर घाट पहुंची और बूढ़ी गंडक नदी से कलश में जल भरकर मथुरापुर घाट से अकबरपुर मोहल्ला होते हुए पुनः दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के पास पहुंचकर संपन्न हुआ तथा कलश स्थापना की गई। कलश स्थापना के उपरांत राम नवमी पर्व को लेकर पूजा अर्चना की गई तथा अष्टायाम महायज्ञ प्रारंभ हुआ जो सात अप्रैल तक चलेगा। इसकी जानकारी समाजसेवी सह वारिसनगर के पूर्व प्रमुख शिवशंकर महतो ने दी। मौके पर समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, एमएलसी डॉक्टर तरुण कुमार, मेयर अनीता राम, उप मेयर राम बालक पासवान, जदयू नेता बनारसी ठाकुर, प्रो इमाम रिज़वी, चांद जौहर, राकेश ठाकुर, राजा पासवान, शंभू ठाकुर, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार महतो उर्फ मुन्ना जी, सरपंच विशुन देव शर्मा, मो तौहीद अंसारी उर्फ नन्हें, मनोज जायसवाल, वार्ड पार्षद धीरज शर्मा, अमित राजा, संजीत कुमार कुशवाहा, चंदन कुशवाहा, रमेश सिंह, प्रमोद कुमार, भोला चौधरी, मुन्ना जी आदि मौजूद थे। इधर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएसपी टू विजय महतो के अलावा सीओ धर्मेंद्र पंडित, मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अश्वथामा कुमार, एसआई सुप्रिया आर्य आदि ने अहम भूमिका निभाई।