ताज़ा ख़बरें

बिना फिटनेस और लाइसेंस के दौड़ रहे ई-रिक्शा और ऑटो पर परिवहन विभाग की सख्ती, 17 वाहन सीज़, 12 के चालान

बिना फिटनेस और लाइसेंस के दौड़ रहे ई-रिक्शा और ऑटो पर परिवहन विभाग की सख्ती, 17 वाहन सीज़, 12 के चालान

बाराबंकी। बिना फिटनेस, लाइसेंस और पंजीकरण के सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने शनिवार को विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लखनऊ-बाराबंकी हाईवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग ने 16 ई-रिक्शा और 1 ऑटो को सीज़ कर दिया, जबकि 12 वाहनों के चालान भी किए गए।

अभियान का नेतृत्व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, प्रवर्तन अधिकारी अंकिता शुक्ला और यात्री, मालिक अधिकारी रवि चंद्र त्यागी कर रहे थे। यातायात प्रभारी रमाकांत यादव की टीम ने चेकिंग में हिस्सा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। अभियान के दौरान कई वाहन संचालकों को चेतावनी दी गई और उन्हें दस्तावेज दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!