ताज़ा ख़बरें

बक्शी के तालाब पर स्थित मां चंन्दिका देवी के मंन्दिर में रामनवमी के पावन पर्व पर विशाल जनसैलाब उमड़ा

मां के मंन्दिर में रामनवमी के पावन पर्व पर विशाल जनसैलाब उमड़ा

बक्शी के तालाब पर स्थित मां चंन्दिका देवी के प्राचीन मंन्दिर में रामनवमी के पावन पर्व पर भक्तों का विशाल जनसैलाब उमड़ा रात में 12 बजे से लागकर दूसरे दिन शाम तक भक्तों की भीड़ देखने को मिली जगह जगह से भक्त अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार में आएं और यहां पर कन्या पूजन करके मां की पूजा करके मां को मनाया और मां से आशीर्वाद की कामना की यहां दूर दूर से भक्त अपनी मनोकामना लेकर आएं और मां से अरदास लगाईं की मां सबकी विपाद दूर करो सबके दुखा संताप हरो सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखो लखनऊ से सुधीर कुमार साहू की रिपोर्ट सुधीर कुमार साहू जिला रिपोर्टर त्रिलोक न्यूज़ चैनल देश का तेजी से उभरता हुआ नंबर वन चैनल दुनिया की हर खबर पर है हमारी पैनी नजर त्रिलोक न्यूज़ चैनल

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!