
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी/-उप नगरीय लखेरा क्षेत्र स्थित चैत्य नवरात्रि पर्व के पावन पर्व पर प्रसिद्ध सिद्धपीठ बड़ी खैरमाई माता मंदिर परिसर में चल रहे साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के तहत भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव प्रसंग पर पूरा प्रांगण जय कन्हैयालाल के जयघोष से गूंज उठा। यहां उपस्थित श्रद्धलुजनों ने बालस्वरूप भगवान श्रीकृष्ण जी के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया।
आयोजित इस महापुराण कथा में पूज्य प्रदीप कुमार महाराज वृंदावनधाम में भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किये जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालुजना मंत्रमुग्ध होकर झूम उठें चल रहे कथा वाचन में रूकमणी विवाह का सुंदर प्रसंग प्रस्तुत किया गया। मंदिर परिसर से 07 अप्रेल दिन सोमवार को एक विशाल जवारें जुलूस निकाला जावेगा। इस आयोजन को सुचारू रूप से संचालन हेतु व्यवस्था बनाने में बड़ी खैरमाई माताधाम समिति के अध्यक्ष भोलाराम साहू एवं पदाधिकारी सदस्यों के अलावा मंदिर के बैनी पण्डा, समाजसेवी अनिल साहू , राम अवतार पाठक, गंगा नायक, अशोक पाठक, पार्षद जीवन चौधरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।