
पुस्तक मेला 5 अप्रैल तक किया जा रहा है आयोजित
मेले के द्वितीय दिवस पर 595 पालकों ने उठाया लाभ, प्रशासन की इस पहल की सराहना की
खण्डवा 02 अप्रैल, 2025 – ‘’पुस्तक मेला” 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीमखाना ग्राउंड के पास सूरजकुंड खण्डवा में आयोजित किया जा रहा है। पुस्तक मेले के द्वितीय दिवस पर पालकों और विद्यार्थियों ने अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करायी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि बुधवार को 595 पालकों द्वारा मेले का लाभ उठाया गया। मेले के द्वितीय दिवस से विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट के साथ बैग, बॉटल और कंपास भी उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई पालकों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व के वर्षों की तरह महंगे दरों पर अपने बच्चों की पुस्तकों के सेट नहीं खरीदना पड़ रहे है। दुकानदार भी पालकों को विशेष छूट प्रदान कर रहे है। उन्होंने बताया कि शहर के अन्य दुकानदारों से भी चर्चा की गई है। मेले में तृतीय दिवस से पारस स्टेशनरी का स्टॉल भी लगेगा। उन्होंने बताया कि मेले में समाजसेवी श्री रितेश गोयल द्वारा विभिन्न स्कूलों के 105 विद्यार्थियों को पुस्तकें भेंट की गईं।