
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
प.पू. मुनि १०८ प्रणेयसागरजी, सर्वार्थसागरजी एवं सौम्यसागरजी का मंगल प्रवेश 4 अप्रेल शुक्रवार पंधाना रोड से शहर में होगा,
प.पू मुनिसंघ का बुधवार रात्रि विश्राम डोंगरगांव में हुआ,
खण्डवा में विराजमान विदुषी श्री माताजी संघ सहित बुधवार शाम पहुंची नवकार नगर,
खंडवा ।। परम पूज्य आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के सुशिष्य परम पूज्य प्रणेयसागर जी, स्वार्थसागर जी एवं सौम्यसागर जी का मंगल प्रवेश खंडवा में 4 अप्रैल शुक्रवार को पंधाना रोड मानसिंग मिल चौराहे से होगा, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि मुनि संघ का रात्रि विश्राम बुधवार को डोंगरगांव में हुआ गुरुवार को टाकली या जामली में प्रातः आहार चर्या होगी, शुक्रवार को मुनि संघ का खंडवा में आगमन होगा प्रमुख मार्गो से जैन मंदिरों के दर्शन कर नवकार नगर जैन मंदिर पहुंचेंगे, सुनील जैन ने बताया कि खंडवा में विराजमान विदुषी श्री माताजी संघ सहित बुधवार नवकार नगर संत निवास पहुंच चुकी है, मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सेठी ने सभी समाज जनों से मुनि संघ की अगवानी एवं मुनि संघ एवं माताजी संघ की आहारचर्या एवं अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।