रायगढ़

तमनार – ग्राम डोलेसरा में मनाया गया अहिंसा दिवस।

ग्राम डोलेसरा में महात्मा गांधी के जीवन चरित्र और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से अहिंसा दिवस का आयोजन किया गया।

तमनार – ग्राम डोलेसरा में मनाया गया अहिंसा दिवस

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ रिपोर्टर – रमेश चौहान 

ग्राम डोलेसरा में महात्मा गांधी के जीवन चरित्र और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से अहिंसा दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया, जिसे पूरे देश में अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ज्ञातव्य है कि तमनार ब्लॉक का एकमात्र महात्मा गांधी मंदिर ग्राम डोलेसरा में स्थित है, जहाँ प्रत्येक वर्ष गांधी जयंती भव्यता से मनाई जाती है। इस वर्ष भी आयोजन में उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित जनों ने ‘रघुपति राघवराम’ गीत गाकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में गांधी जी के विचारों, अहिंसा और सत्याग्रह के महत्व पर चर्चा एवं परिचर्चा की गई। बच्चों और युवा वर्ग ने गांधी जी के जीवन और उनके आदर्शों पर अपने विचार साझा किए। चर्चा के पश्चात उपस्थित जनों में प्रसाद का वितरण किया गया।

इस भव्य आयोजन में ग्राम के गणमान्य नागरिकों के साथ

ग्राम सरपंच: नाही राम पैंकरा पटेल

उप सरपंच: कन्हैया पटेल

ग्राम पटेल माणिक पटनायक 

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता: मुकुंद मुरारी, कैलाश गुप्ता, बिहारी पटेल, गोपाल पटेल, अशोक पटेल,शिव श्रीवास,मकरध्वज पटनायक

डॉ. अजय पटनायक,सुरेश पटनायक, बननाली राणा, बिहारी रात्रे की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों ने महात्मा गांधी के अहिंसा, सत्य और नैतिकता के संदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

इस प्रकार ग्राम डोलेसरा में अहिंसा दिवस का आयोजन न केवल महात्मा गांधी की याद में किया गया, बल्कि युवाओं और नागरिकों के बीच सकारात्मक संदेश फैलाने में भी सफल रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!