
कटनी
कटनी –
म.प्र. नगरपालिका (कालोनी विकास) निगम 2021 के तहत अनाधिकृत कालोनियों में मूलभूत नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने हेतु कार्यालय नगरपालिक निगम, कटनी द्वारा दिनांक 31.12.2016 के पूर्व की चिन्हित अवैध कालोनियों के अभिन्यास का अंतिम प्रकाशन किया जाकर विकास शुल्क निर्धारित किया गया है।
अतः उपरोक्त नियमों के परिपेक्ष्य में नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने संशोधित आदेश जारी करते हुए प्रथम चरण में दिनांक 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक कार्यालयीन दिवसों में वार्डो में चिन्हित कालोनियों में शिविर आयोजित करते हुए अनिल जायसवाल, प्र. सहायक यंत्री एवं प्र. अधिकारी कालोनी सेल के निर्देशन में विकास शुल्क की वसूली किये जाने के निर्देश दिए हैं।
*प्रथम चरण में इन वार्डों में लगेंगे शिविर*
जारी आदेश में संशोधन उपरांत अब प्रथम चरण में दिनांक 2 अप्रैल से 08 अप्रैल तक यह शिविर बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.1 में,बिरसा मुंडा वार्ड क्र.2 में,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र 3 में, इंदिरा गांधी वार्ड क्र 04 में,एवम् राममनोहर लोहिया वार्ड क्र 5 में शिविर आयोजित किए जाएँगे ।जिसमें उपस्थित होकर वार्ड नागरिक सुलभता के साथ विकास शुक्ल जमा कर सकेंगे।