
बाबा जी का कहना है शाकाहारी रहना है।
बाराबंकी ब्लॉक पूरेडलाई के अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्बा इचौली में आज दिनांक 31/03/2025 को मोहल्ला कजियाना में जय गुरुदेव की टीम जगह जगह पर जाकर लोगों को शाकाहारी रहने के लिए प्रेरित कर रही है। पूरे समाज को शुद्ध शाकाहारी करने का एक प्रयास कर रहे है।
बाबा जी का कहना है कि शराब, अंडा, मंशा खाने से मनुष्य के अंदर राक्षस जैसे गुड आने लगते है और हिंसक प्रवृत्ति का हो जाता है । और हमेशा दुःख से घेरे रहते है।
जय गुरुदेव की टीम निःशुल्क जनजागरण अभियान चला रही है। कि समाज सुधर जाए और शाकाहारी हो जाएं।